चंदेरी: सरकारी अस्पताल के पास खिन्नी का पेड़ कटवा रहा था व्यक्ति, पुलिस को दी शिकायत
चंदेरी सिविल अस्पताल के पास एक व्यक्ति द्वारा खिन्नी का हरा भरा विशाल पेड़ को कटवाया जा रहा है जिसकी शिकायत फरियादी शोएब मोहम्मद निवासी चंदेरी ने शिकायती आवेदन देकर चंदेरी पुलिस से उचित कार्यवाही करने की मांग की है।