सुगौली: सुगौली के पूरे क्षेत्र में बारिश का पड़ा भारी असर, फसलें हुईं बुरी तरह प्रभावित, जन जीवन परेशानी में
सुगौली में पिछले दो दिनों से हुई बारिश का पड़ा है गंभीर असर। सिकरहना नदी उफनाई। नदी का पानी निकल कर उत्तर पूर्वी क्षेत्रों में तेजी से फैल रहा हैं। फसलों की भारी नुकसान से किसान हो रहे हैं परेशान। भवानीपुर में नदी का कटाव तेजी से हो रहा है। जनप्रतिनिधियों के प्रति लोगों में आक्रोश।