गाज़ीपुर: गाजीपुर में काग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बीजेपी पर हमला बोला, कहा- जीएसटी के नाम पर बेवकूफ बना रही भाजपा
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने रविवार को गाजीपुर में अपने परिवार के दिवंगत विधायक अवधेश राय शास्त्री की त्रयोदश पर श्रद्धांजलि दी।अजय राय ने कहा कि जीएसटी के नाम पर “फ्राडगिरी और लोगों को बेवकूफ बनाने का खेल” चल रहा है। उन्होंने तंज कसा कि “जब जीएसटी लागू हुआ था, तब आधी रात को बैंड-बाजा बजाकर उत्सव मनाया गया,लेकिन कपड़े पर कर घटाकर धागे पर बढ़ा दिया है।