रन्नौद: खोराना गांव में पुरानी रंजिश के चलते खेत में बैठे किसान पर लाठियों से हमला
जानकारी के मुताबिक फरियादी विजय सिंह लोधी उम्र 40 साल निवासी ग्राम कुटवारा हाल निवासी ग्राम खोराना ने पुलिस को बताया,की शाम करीब 6.00 बजे की बात है।कि मैं अपने खेत पर था।कि तभी वहाँ पर हमारे गाँव का राहुल लोधी निवासी ग्राम अकोदा का आया जो बिना किसी बात के मुझे माँ बहिन की गन्दी गन्दी गालियाँ देने लगा।मैने गाली देने से मना किया तो लाठियों से हमला कर दिया।