चरवा थाना क्षेत्र के जलालपुर शाना गांव में खलिहान में रखे पुआल में आग लगाने का मामला सामने आया है। घटना 30 नवंबर 2025 की बताई जा रही है, जहां गांव के दो युवकों पर लगभग 15 बीघा के पुआल (पैरा) में जानबूझकर आग लगाने का आरोप है।पीड़ित साहिल कुमार पुत्र स्व. राजेश कुमार ने बताया कि उनके खलिहान में रखा पुआल अचानक जलता देख हड़कंप मच गया।संदेह के आधार पर लगा आरोप!