लौरिया: लौरिया अशोक स्तंभ परिसर में मिले सवा माह के मासूम को दत्तक संस्थान ने संरक्षण में लिया
लौरिया अशोक स्तंभ परिसर से मिले सवा माह के मासूम को दत्तक संस्थान ने लिया अपने संरक्षण में। आपको बता दे लौरिया के अशोक स्तंभ परिसर के पास झाड़ी से बरामद सवा माह के मासूम को आखिरकार दत्तक ग्रहण संस्थान बेतिया की टीम ने अपने संरक्षण में ले लिया। रविवार को टीम ने सभी आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए उस मासूम के लालन-पालन की जिम्मेदारी संभाली।