गुण्डरदेही: अज्ञात ट्रक ने विश्रामगृह के सामने 2 दिन पहले जन्मे बछड़े को रौंदा, गौ सेवकों ने किया अंतिम संस्कार
आज फिर एक मासूम बछड़े को तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने रौंद दिया और वहां से भाग गया आखिर इस मासूम बछड़े के मौत का जिम्मेदार कौन है पहला वह ट्रक चालक इसका जिम्मेदार है या वह लोग जो प्रशासनिक पद में बैठकर बस रोटियां सेक रहे हैं नगर में गौठान होने के बावजूद भी मवेशियों को सड़कों में बैठना पड़ रहा है आखिर इसका जिम्मेदार कौन है।