सहसपुर लोहारा: ग्राम घोठिया में शराब के नशे में एक युवक ने धारदार ब्लेड से अपने हाथ को काटा, जिला अस्पताल में भर्ती
मामला कवर्धा थाना सिटी कोतवाली क्षेते अंतगर्त आने वाले ग्राम घोठिया का है। जहाँ शुक्रवार कि रात 08 बजे के करीब एक शराबी युवक ने धारदार ब्लेड से अपने हाथ और बॉडी के हिस्से को ब्लेड से काट लिया। जिसको खून से लतपथ हालत में इलाज के लिए डायल 112 कि टीम ने आनन फानन में इलाज के लिए जिला अस्पताल कवर्धा में भर्ती कराया है।