डुमरी: लोहड़ा गांव के ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त पुल के निर्माण की मांग को लेकर डीसी से मुलाकात की
Dumri, Gumla | Nov 5, 2025 डुमरी प्रखंड के ग्राम लोहड़ा के ग्रामीणों ने डुमरी ग्राम के मुख्य मार्ग के बहिरा सरना के पास पुराने पुल के बाढ़ में क्षतिग्रस्त हो जाने से आवागमन बाधित होने की शिकायत की। उपायुक्त ने स्पेशल डिवीजन के अभियंता को स्थल निरीक्षण कर पुल निर्माण का प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया। बुधवार को ग्रामीणों ने बताया की इस परेशानी को लेकर मंगलवार को डीसी से मुलाकात की गई।