मनिहारी: दिलारपुर में दबंगों ने जलकर में जबरन किया माही शिकार, विरोध करने पर मारपीट कर लगाई आग, पीड़ित ने थाने में दी शिकायत
मनिहारी थाना क्षेत्र के दिलारपुर प में सरकार द्वारा विधिवत बंदोबस्त किए गए जलकर पर दबंगों द्वारा अवैध महाशिकार करते हुए मारपीट और आगजनी की ।इस संबंध में दिलारपुर के पीड़ित उमेश ने शनिवार को संध्या 6 बजे बताया कि मामले में थाना आवेदन दिया सिमरतला निवासी फूल कुमार मंडल अपने पाँच अज्ञात सहयोगियों के साथ अवैध रूप जबरनजलकर में प्रवेश कर माही शिकार कर आग लगा दिया।