रोहतक: खरकड़ा गांव के पास 152 D पर हादसा, शव लेकर लौट रहे परिजनों की कार ट्रेले में घुसी, तीन की मौत
Rohtak, Rohtak | Oct 10, 2025 रोहतक जिले के गांव खरकड़ा के पास 152 डी पर खड़े ट्राले में एक कार घुस गई जिसके कारण तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है जिसे पीजीआई में भर्ती करवाया गया है जींद जिले की भाग खेड़ा गांव की जोगेन्द्रा राजस्थान पुलिस में है जिनकी अचानक मौत हो गई थी तो परिजन शव लेकर लौट रहे थे मृतक महिला का बेटा बहन व साथ काम करने वाला कर्मचारी की मौत हुई है।