भदेसर: मंडफिया स्थित सांवलिया सेठ के दानपात्र से चमत्कारी खजाना निकला, अब तक 16.65 करोड़ की गिनती हुई, गणना जारी
मंदिर प्रभारी भैंरू गिरी गोस्वामी ने मंगलवार शाम 7 बजे बताया कि मंडफिया के सांवलिया सेठ मंदिर में दानपात्र की गिनती का दूसरा चरण मंगलवार को पूरा हुआ। इस दौरान 6 करोड़ 95 लाख 50 हजार रुपए गिने गए। इससे पहले 20 सितम्बर को पहले चरण में 9 करोड़ 70 लाख रुपए गिने गए थे। अब तक दोनों चरणों में 16 करोड़ 65 लाख 50 हजार की राशि सामने आई है। गिनती मंदिर मंडल और बैंक अधि