बिसवां: लोनियनपुरवा गांव में आबादी की जमीन के विवाद में झोपड़ी जलाने का आरोप, विरोध करने पर महिला के साथ की गई मारपीट
Biswan, Sitapur | Nov 30, 2025 थानगांव थाना क्षेत्र में रविवार को जमीन विवाद को लेकर बड़ा मामला सामने आया है। ग्राम सभा महेशपुर के मजरे लोनियनपुरवा गांव में दबंगों पर झोपड़ीनुमा घर जलाने और विरोध करने पर महिला से मारपीट करने का आरोप लगा है। पीड़ित रामकिशुन पुत्र मयाराम और रामसागर पुत्र महादेव ने बताया कि गांव की आबादी वाली जमीन पर उनके पुरखों का कब्जा रहा है, जहां उनका कच्चा घर बना था।