जयसिंहनगर: कुदरा टोला में ज़मीन विवाद: भाई ने भाई पर टांगी से किया हमला, घायल जबलपुर में मौत से जूझ रहा
जिले के जयसिंहनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुदरा टोला ग्राम पंचायत कतीरा में पारिवारिक विवाद के चलते इंद्र कुमार कोल ने अपने भाई मनोज कुमार कोल पर टांगी से हमला कर दिया। हमले में मनोज के सिर, चेहरे और शरीर पर गंभीर चोटें आईं। हालत नाजुक होने पर उन्हें जयसिंहनगर से शहडोल और फिर जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया,जहां वह एक सप्ताह से बेहोश जिंदगी और मौत से जूझ रहे।