लूनकरनसर: दुलमेरा और लूणकरणसर रेलवे स्टेशन की विद्युत विभाग ने लाखों का बकाया बिल होने पर काटी बिजली, की कार्रवाई
लूणकरणसर ओर दुलमेरा रेलवे स्टेशन की विद्युत विभाग में बिजली काट दी। यह कार्रवाई लाखों रुपए के बिजली बिल बकाया चलने के कारण की गई। विद्युत विभाग ने बताया कि दोनों रेलवे स्टेशन के तीन कनेक्शनों के 6 लाख रुपए से ज्यादा के बिल बकाया चल रहे थे। वहीं रेलवे के अधिकारियों ने विद्युत विभाग को पंद्रह दिनों में बिल जमा करवाने का आश्वासन दिया।