कुटुंबा: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कुटुंबा से नामांकन दाखिल किया, विकास के मुद्दों पर चुनाव लड़ेंगे
कुटुंबा विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने नामांकन दाखिल किया। ढोल-नगाड़ों और सैकड़ों समर्थकों के साथ नामांकन करने पहुंचे। समर्थकों ने उनका भव्य स्वागत किया। राजेश राम ने कहा कि महाठबंधन के प्रत्याशी के तौर पर पर्चा दाखिल किया हूं। 10 वर्षों के कार्यकाल के दौरान क्षेत्र का विकास हुआ है। अपने विकास कार्यों को लेकर जनता के पास पहुंचेंगे।