इटकी: इटकी में सैकड़ों एकड़ धान की खेती में कीट का खतरा, किसान परेशान
Itki, Ranchi | Oct 10, 2025 इटकी प्रखण्ड के सैकड़ों एकड़ में लगी धान की फसल किट लगने से बर्बाद हो रही है. जिससे किसानों में मायूसी छाई है. किसान ने आज शुक्रवार को शाम 4:30 बजे बताया कि इससे पहले मूसलाधार बारिश की वजह से सब्जी की खेती बर्बाद हो गई थी. अब उम्मीद धान की फसल पर थी की इस बाद अच्छी फसल होगी. लेकिन किट से फसल बर्बाद होना शुरू हो गई है. किसानों ने कृषि विभाग से दवा छिड़काव की मा