बड़वानी: ओझर के पुल पर डामरीकरण व मरम्मत का कार्य शुरू, वहीं स्थानीय ग्रामीण भूख हड़ताल पर बैठे
बड़वानी जिले के ओझर में डेब नदी पुल पर डामरीकरण का काम शुरू हो गया है। आपको बता दें कि यह पुल 29 अगस्त की बाढ़ में क्षतिग्रस्त हो गया था, जिससे पुल पर से आवागमन जोखिम भरा हो गया था। विभाग ने भारी वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया था।पुल पर मरम्मत कर 2 लेयर डामर की करी जा रही है। वही जानकारी अनुसार कोलेप्सिबल रेलिंग बनवाने का आर्डर दिया जा चुका है।