जगाधरी: आईएएस प्रीति ने यमुनानगर की नई उपायुक्त का पद संभाला, कहा- योजनाओं का लाभ आम आदमी तक पहुंचाना प्राथमिकता
होम कैडर हरियाणा की 2015 बैच की आईएएस अधिकारी प्रीति ने मंगलवार को यमुनानगर की नई उपायुक्त के रूप में कार्यभार संभाल लिया। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया और गार्ड ऑफ ऑनर दिया। शाम पांच बजे मिली जानकारी के अनुसार पदभार ग्रहण करते ही डीसी प्रीति ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक नागरिक तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने जिले में शिक्षा, स्वास्थ्य और कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाने पर विशेष जोर देने की बात कही।