पानसेमल में वार्ड 2 पार्षद एवं वांगरा सरपंच पद के उप चुनाव में नामांकन प्रक्रिया के बाद पार्षद पद के लिए 2 उम्मीदवार एवं सरपंच पद के 3 उम्मीदवार प्रक्रिया में शामिल हुए हैं।EVM मशीनों के प्राप्त होने के बाद रिटर्निग ऑफिसर लेवल का द्वितीय रेंडमाइजेशन प्रक्रिया SDM कार्यालय में संपन्न हुई।SDM एवं नप उपचुनाव के रिटर्निंग अधिकारी रमेश सिसौदिया उपस्थित रहे।