जोगिंदर नगर: जोगिंदरनगर में भारी भूस्खलन, विधायक प्रकाश राणा ने कुराटी पहुंचकर प्रभावितों को बंधाया ढांढस, हरसंभव मदद का दिया आश्वासन
जोगिंदरनगर विधायक प्रकाश राणा ने रविवार दोपहर 3 बजे उपमंडल की ग्राम पंचायत पिपली के कुराटी गांव के समीप सिहल में हुए भारी भूस्खलन से हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने मौके पर पहुंचकर आपदा से प्रभावित परिवारों से मुलाकात की और उनकी पीड़ा साझा करते हुए हरसंभव मदद व राहत दिलाने का भरोसा दिया। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त हैं।