अररिया: अररिया आरएस वार्ड 5 में पीसीसी सड़क निर्माण में अनियमितता, स्थानीय लोगों ने रोका काम#Jan samasya
Araria, Araria | Oct 24, 2025 अररिया शहरी विकास योजना के तहत नगर परिषद अररिया द्वारा अररिया आरएस वार्ड संख्या 5 में जाकिर के घर से मुस्तक के घर तक लगभग 800 फीट लंबी पीसीसी सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। इस सड़क की अनुमानित लागत 24 लाख 77 हजार 100 रुपये है। लेकिन निर्माण कार्य में बड़े पैमाने पर अनियमितता का आरोप लगाते हुए स्थानीय निवासियों ने काम रोक दिया और जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।