कुल्लू: मशंगा पंचायत के ग्रामीणों ने डीसी कुल्लू से भूस्खलन की समस्या के समाधान की लगाई गुहार: कमल किशोर
Kullu, Kullu | Sep 22, 2025 आज सोमवार को बजौरा के से सटे मशंगा पंचायत के ग्रामीणों ने डीसी कुल्लू तोरुल एस रवीश से भूस्खलन की समस्या के समाधान की गुहार लगाई है मंशगा पंचायत के वार्ड नंबर 1 के निवासी कमल किशोर ने आज करीब 5 बजे कहा कि गत हुई भारी से उनके गांव में भी काफी नुकसान हुआ और एक डंगा से गिरने उसके ऊपर वाले पत्थर क्रेट वॉल में लटके उन पथरों को समय रहते नहीं हटाया गया तो नुक्सान