डूंगरपुर: शिशोट गांव निवासी भरत डामोर ने जिला कलेक्टर को गायों सौंपकर स्वीकृत पीएम आवास राशि के गबन की जांच की मांग की
ग्राम पंचायत शिशोट गांव निवासी भरत डामोर ने जिला कलेक्टर को गायों सौंपा कर स्वीकृत पीएम आवास राशि के गबन के मामले की जांच मांग की।2019-20 में भरत डामोर को स्वीकृत हुआ था आवास,लेकिन उसके दस्तावेजों पर किसी अन्य के खाते डाल दी गई उसकी pm आवास की राशि।