दौसा: दौसा के ROB पर अवैध रूप से खड़े ई-रिक्शा दे रहे हैं हादसों को न्यौता
Dausa, Dausa | Nov 6, 2025 प्रदेश भर में अवैध रूप से खड़े वाहन और तेज रफ्तार होने की वजह से इन दिनों प्रदेश कई मौत हो चुकी है। लेकिन उसके बावजूद भी दौसा में प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है दोसा के ROB रेलवे स्टेशन के सामने हमेशा पुलिया पर ई-रिक्शा वाहन का संचालन होता रहता है जिससे पुलिया पर आवागमन बाधित रहता है कई बार ई रिक्शा के पुलिया पर खड़े रहने की वजह से हादसे हो चुके है।