थुनाग: भुलाह स्थित कैफे के मालिक ने व्यक्ति का रास्ता रोककर की मारपीट, एफआईआर दर्ज : ASP मंडी सागर चंद्र
Thunag, Mandi | Apr 16, 2024 भुलाह स्थित कैफे के मालिक ने एक शख्स का रास्ता रोककर उसके साथ मारपीट की। पुलिस से मंगलवार को प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित मनोज कुमार ने मामले की शिकायत की है। जंजैहली पुलिस ने आरोपी कैफे मालिक दिलीप पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।