गया टाउन सीडी ब्लॉक: पश्चिम बंगाल के यात्री का ट्रेन में छूटा ₹27 हजार और मोबाइल, गयाजी RPF ने सुरक्षित लौटाया
ट्रेन अप हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस में एक यात्री का छुटा हुआ सामान 'Operation Amant' के तहत आरपीएफ ने किया सुपुर्द। पश्चिम बंगाल के यात्री का था उक्त बैग, जिसमें थे 27,237 रुपया,मोबाइल व अन्य समान जिसे यात्री को सुरक्षित लौटाया गया। इसकी जानकारी आज दिनांक 2 अक्टूबर गुरुवार की रात 9 बजे आरपीएफ इंस्पेक्टर बनारसी यादव ने दी है।