कसिया: ताले की खामी का फायदा उठाकर चोरों ने उड़ाए नकदी व गहने, गांव में दहशत का माहौल
कसया थाना क्षेत्र के चकदेइया गांव में शनिवार की रात चोरों ने एक घर को निशाना बना लिया। मंजू देवी के घर से करीब 15 हजार रुपये नकद और गहने चोरी हो गए। परिजन सुबह उठे तो कमरे का दरवाज़ा खुला और सामान बिखरा मिला। सूचना पर ग्राम प्रधान व पुलिस मौके पर पहुंची। तहरीर के आधार पर पुलिस जांच में जुटी है।