सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साण्डा का जिलाधिकारी डा. राजागणपति आर ने मंगलवार को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रभारी चिकित्साधिकारी की अनुपस्थिति पाए जाने पर जिलाधिकारी ने तत्काल प्रभाव से आज का वेतन रोकने और नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। अस्पताल परिसर में साफ-सफाई में लापरवाही मिलने पर बीपीएम जयंत नाथ तिवारी का 15 दिन का वेतन काटने की निर्देश दिए।