गाज़ियाबाद: नंदग्राम इलाके से नशीली गोलियों के साथ एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया, चेकिंग के दौरान हुई गिरफ्तारी
गाजियाबाद में थाना नंदग्राम पुलिस ने चेकिंग के दौरान नशीली गोलियों के साथ एक युवक को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पूछताछ करने पर युवक ने बताया कि नंदग्राम इलाके में चलते-फिरते लोगों को गोलियां बेचकर वह अपना खर्चा चलता है। पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक ने गलती स्वीकार करते हुए आगे से ऐसा कार्य न करने की बात कही है।