अम्बाला: अंबाला का गायक 'इंडियन आइडल' के टॉप 15 में, श्रेया घोषाल और विशाल ददलानी ने की प्रशंसा, प्लेटिनम माइक दिया
अंबाला में रहने वाले 17 वर्षीय अभिजीत शर्मा आज (2 नवंबर) सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ के 16वें सीजन में गाना गाया। उन्होंने ऑडिशन राउंड में अपनी आवाज से शो के जजों (श्रेया घोषाल, विशाल ददलानी और बादशाह) को इंप्रेस कर मुंबई का गोल्ड टिकट पाया था।