सेगांव: नवरात्रि पर्व की सप्तमी पर देवी श्री लालबाई-फूलबाई माताजी मंदिर परिसर में बोराड नदी को ओढ़ाई चुनरी
सेगांव- सोमवार शाम 5 बजे नवरात्रि के पावन पर्व पर देवि श्री लालबाई-फूलबाई माताजी परिसर में बह रही बोराड नदी को आचार्य ओमप्रकाश जी शर्मा के सानिध्य में नगरवासियो ने औढाई चुनरी।