रसूलाबाद: संजय नगर में विकलांग की दुकानों पर किरायेदार ने किया जबरन कब्जा, पीड़ित ने की शिकायत, जांच शुरू
रसूलाबाद क्षेत्र के संजयनगर निवासी शिव भक्त ने समाधान दिवस में शिकायत कर बताया कि वह पैरों पैरों से विकलांग है उसकी संजय नगर में2 दुकानें हैं,जिनमें से एक दुकान उसने करीब 2वर्ष पूर्व छोटी कहिंजरी निवासी मनोज पुत्र रामनरेश को किराए पर दी थी।आरोप है कि किरायेदार मनोज ने फर्जी तरीके से बिजली कनेक्शन कराकर दोनों दुकानों पर कब्जा करने का प्रयास शुरू कर दिया है।