चंदौली जनपद के बलुआ थाना क्षेत्र स्थित महुआरी गांव में रविवार-सोमवार की मध्यरात्रि एक घर में लाखों की चोरी हो गई। चोरों ने घर से नगदी सहित लाखों रुपए के आभूषण चुरा लिए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि यह चोरी महुआरी गांव निवासी अरुण कुमार यादव के घर पर हुई है, पुलिस मामले में जुट गई है।