सहारनपुर: पुलिस ने आमजन से की अपील, विस्फोटकों के निर्माण व बिक्री में सावधानी बरतने की सलाह दी
सहारनपुर मेबदीपावली पर्व नजदीक आते ही पटाखों के निर्माण, भंडारण और बिक्री से जुड़ी गतिविधियाँ तेज हो गई हैं। इसी को देखते हुए सहारनपुर पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन करें ताकि किसी भी तरह की दुर्घटना से बचा जा सके। सोमवार शाम पुलिस ने कहा कि विस्फोटकों का निर्माण केवल विस्फोटक विभाग से लाइसेंस प्राप्त परिसर में ही करे।