सदर थाना क्षेत्र के तिगरा फोरी निवासी सरोज उरांव के बैंक खाते से साइबर ठगों ने 50 हजार रुपये की अवैध निकासी कर ली। इस संबंध में सरोज उरांव ने गुमला सदर थाना में लिखित आवेदन देकर अज्ञात साइबर ठगों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। 15 जनवरी को अचानक उसका फोन-पे अपने आप बंद हो गया था जिससे वह किसी प्रकार का लेन-देन नहीं कर पाया था।