प्रतापगढ़: कैम्प कार्यालय में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सैनिक कल्याण समिति की बैठक हुई, 18 शिकायतें दर्ज
कैम्प कार्यालय में डीएम शिव सहाय अवस्थी की अध्यक्षता में बुधवार शाम 5:00 बजे जिला सैनिक कल्याण समिति की बैठक हुई, जिसमें भूतपूर्व सैनिकों और आश्रितों की 18 शिकायतें दर्ज की गईं। भूमि विवाद, अवैध कब्जा व शस्त्र लाइसेंस की समस्याओं पर डीएम ने संबंधित अधिकारियों को तत्परता से निस्तारण के निर्देश दिए। डीएम ने सैनिकों के योगदान की सराहना किया।