मंडलीय टास्क फोर्स अधिकारी व संयुक्त कृषि निदेशक ने बिल्वा स्थित कृषि कार्यालय में योजनाओं की समीक्षा की। किसानों के लिए चलाई जा रही योजनाओं में बजट खर्च बेहद कम मिलने पर कड़ी नाराजगी जताई गई। आत्मा, ऑयल सीड्स, नेचुरल फार्मिंग, मिलेट्स व संकर बीज योजनाओं में प्रगति कमजोर पाई गई। बरेली, बदायूं व पीलीभीत के उप कृषि निदेशकों को 10 दिन में सुधार के निर्देश दिए।