SP आदर्श सिधु ने बताया कि मंगलवार देर शाम को पणिहारी चौराहे पर सदर थाने के SHO कपूराराम पुलिस जाब्ते के साथ पहुंचे और नाकाबंदी की। इस दौरान एक ट्रक को रोका। तलाशी ली तो ट्रक में बनाए गुप्त केबिन में कट्टों के अंदर 600 किलो अवैध डोडा-पोस्त भरा हुआ मिला। इसको लेकर ट्रक चालक को जवाब नहीं दे सका। झुंझुनूं जिले के मेहरादासी निवासी सतपाल सिंह को किया गिरफ्तार।