सवायजपुर: तमिलनाडु और उत्तराखंड के लोगों से ऑनलाइन फ्रॉड करने पर दरोगा ने पाली थाने में दर्ज कराया केस
मोबाइल नंबरों के माध्यम से साइबर ठगी का एक और मामला सामने आया है, पाली थाने में दरोगा द्वारा एफआईआर दर्ज कराई गई, जिसमें बताया गया कि अज्ञात नंबरों से फ्रॉड कर खाते से तीन अलग-अलग ट्रांजैक्शन कर रकम उड़ाई गई। जांच में सामने आया कि ठगी की रकम विभिन्न बैंक खातों एयरटेल पेमेंट्स बैंक, एनएसडीएल पेमेंट बैंक और फिनो बैंक में ट्रांसफर हुई है।