ताखा: उसराहार थाना क्षेत्र के एक गांव में नाराज होकर गए बच्चे को पुलिस ने 48 घंटे के अंदर किया बरामद
Takha, Etawah | Oct 20, 2025 उसराहार थाना क्षेत्र के एक गांव में नाराज होकर गया बच्चा पुलिस ने 48 घंटे के अंदर किया बरामद आपको बताते चले आज दिन सोमवार सुबह समय करीब 11 बजे आशीष कुमार पुत्र स्वर्गीय सूरज सिंह निवासी रमपुरा पोस्ट कौवा थाना ऊसराहार जनपद इटावा अपने पुत्र अर्थव क्रिस उम्र करीब 13 वर्ष के घर से नाराज होकर चला गया था जिसके बाद थाना ऊसराहार में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी