मुंगावली: मुंगावली में बच्चों ने दिखाई इंसानियत, किसान की मदद कर पेश की मिसाल
बुधवार को सुबह लगभग आठ बजे मुंगावली में बीना रोड पर मंडी जा रहे एक किसान की ट्रॉली का पिछला गेट अचानक खुल गया,जिससे पूरी सोयाबीन की फसल सड़क पर बिखर गई।किसान अकेले परेशान होकर फसल समेट रहा था, तभी पास के एक निजी स्कूल के बच्चों और शिक्षकों ने मदद के लिए आगे बढ़कर सड़क पर बिखरी फसल को मिलजुलकर ट्रॉली में भर दिया ।