रामगढ़: काठगोदाम हैड़ाखान खनस्यूं मीडार मार्ग को जोड़ने वाले क्षतिग्रस्त लुगड़ पुल के जीर्णोद्धार का निर्माण कार्य दोबारा शुरू
काठगोदाम हैड़ाखान खनस्यूं मीडार मार्ग को जोड़ने वाले क्षतिग्रस्त लुगड़ पुल के जीर्णोद्धार का निर्माण कार्य दोबारा शुरू हो गया है। विधायक राम सिंह कैड़ा ने बताया कि 1.11 करोड़ की लागत से पुल के जीर्णोद्धार के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया है। पांच बजे कैड़ा ने कहा कि इस मार्ग पर 120 से अधिक ग्राम सभाओं के लोग आवाजाही करते हैं।