दतिया नगर: कलेक्टर: दतिया की एकता नगर की मीना प्रजापति की बच्ची का जाति प्रमाण पत्र ग्वालियर से होगा जारी
दतिया की एकता नगर निवासी महिला मीना प्रजापति कई महीनो सालों से अपनी बच्ची का जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए परेशान हो रही थी उसने कुछ दिन पूर्व जनसुनवाई में भी हंगामा किया था और रोने लगी थी महिला की समस्या का समाधान जल्द होगा । कलेक्टर स्वप्निल वानखेड़े ने बताया कि महिला का जाति प्रमाण पत्र ग्वालियर से जारी होगा. दतिया जिला प्रशासन ने कागजात ऑनलाइन किए.