मौदहा: इचौली अण्डरपास पानी से लबालब, जान जोखिम में डालकर अण्डरपास से निकलने को मजबूर लोग
मंगलवार रात हुई बारिश से रेल मार्ग का इचौली अण्डरपास पानी से लबालब हो गया। लोग जान जोखिम में डालकर अण्डरपास से निकलने को मजबूर हैं। कई बाइक तो बीच रास्ते में ही बंद हो गईं। लोगों को पानी में पैदल चलकर बाइक को बाहर निकालना पड़ रहा है। जलभराव से एक दर्जन से अधिक गांवों के ग्रामीणों को परेशानी उठानी पड़ रही है। रेलवे विभाग ने कपसा मटौंध मार्ग में इचौली रेलवे क्रा