ग्वालियर गिर्द: ख्याल गायक डॉ. गिरींद्र तलेगांवकर को पंडित एकनाथ सारोलकर सम्मान, गंगादास की शाला में रागायन
श्रद्धा और समर्पण के सुरों से सजा पंडित एकनाथ सारोलकर स्मृति संगीत समारोह स्थानीय गंगा दास की शाला में बीते रोज आयोजित हुआ. जयपुर के ख्याल गायक गिरीन्द्र तलेगांवकर को दिया गया है। शहर की प्रतिष्ठित सांगीतीज्ञ संस्था रागायन द्वारा एकनाथ सारोलकर की स्मृति में संगीत समारोह आयोजित किया गया. यह सुरों की मिठास से सराबोर रहा।संगीत सभा काश्रोताओं ने आनंद लिया