हनुमना: अमहा बासुदेव में मकान निर्माण को लेकर दो पक्षों में विवाद, दो घायल, पुलिस ने मामला दर्ज किया
Hanumana, Rewa | Nov 9, 2025 हनुमना नगर के अमहा बासुदेव गाव मे मकान निर्माण को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया जिसमें दो लोग घायल हुए हैं। घायलों की रिपोर्ट पर पुलिस मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दिया है। अमहा वासुदेव निवासी रामरसीले हरिजन पुत्र जालिम हरिजन उम्र 70 वर्ष जो मकान की छत में रेलिंग बनवा रहा था तभी बृज किशोर हरिजन और उसका भाई मनोज हरिजन विरोध करने लगे फिर मारपीट हो गई।