ठीकरी: ग्राम हरणगांव के किसान की करंट से मौत, कृषक कल्याण योजना में ₹4 लाख की राशि दी गई
Thikri, Barwani | Sep 18, 2025 बड़वानी कलेक्टर श्रीमती जयति सिंह ने ठीकरी जनपद के ग्राम हरणगांव निवासी श्रीमती धनुबाई को उनके पति श्री राजु भीलाला की कृषि कार्य करते समय करंट लगने से मृत्यु हो जाने पर उनके निकटतमक परिजन के रूप में मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजनान्तर्गत 4 लाख रुपये की राशि का चेक प्रदान किया गया है।