कुम्भराज: मृगवास बाजार में थाना प्रभारी ने मिट्टी के दीये बेच रहे बच्चों से दीये खरीदकर मिठाई और पटाखे बांटे
Kumbhraj, Guna | Oct 19, 2025 कुंभराज के मृगवास बाजार में 19 अक्टूबर को पुलिस ने पैदल अगस्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया थाना प्रभारी गोपाल चौबे ने बताया पुलिस अलर्ट पर है। इस दौरान मृगवास बाजार में थाना प्रभारी ने ठेले पर मिट्टी के दिए बेच रहे बच्चों से सारे दीए ख़रीदे तो बच्चों के चेहरे खिल उठे। बच्चों से बातचीत कर मिठाई और पटाखे भेंट कर धूमधाम से दीपावली मनाने खुशियां बांटी।