हरिद्वार: ऋषिकुल पुल के पास खुलेआम तमंचा लहराते युवक का वीडियो आया सामने, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
ऋषिकुल पुल के पास एक युवक खुलेआम तमंचा लहराकर लोगों में दहशत फैला रहा था। तमंचा लहराते हुए युवक का वीडियो सामने आया है। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में स्कूटी सवार युवक हाथ में तमंचा लिए साफ दिखाई दे रहा है। नगर कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि युवक को गिरफ्तार कर सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।